Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Uljha rehta hu || kyaalo me love shayari

उलझा रहता हु खयालों में,

तेरी यादों के सवालों में,

जब भी तुझे सोचता हु,

मिल जाती है जवाबों में….

एक रात || ek raat jab darwaaze par

एक रात जब दरवाजे पर दस्तक हुई, तो लगा कोई आया होगा..

आख़िर देर रात ये है कौन। कहीं कोई बुरी खबर तो ना लाया होगा..?

बिस्तर से उठा घबराहट के साथ, रात ताला भी तो लगाया होगा..

चाबी ना जाने कहां रख दी मैंने, ऐसा होगा, रात दिमाग में ना आया होगा..

चाबी लेकर दौड़ा दरवाजे की ओर, दरवाजा तो खोलू, शायद कोई घबराया होगा..

दरवाज़ा खोला कोई नहीं था, ये कोई मज़ाक का वक़्त है, जो दरवाज़ा खटखटाया
होगा..

ना जाने कौन था ये, जो इतनी रात गऐ मेरे दर पे आया होगा..?

पूरी रात निकल गई सोचने में, ये मेरा वहम था, या सच में कोई आया होगा..

Sehmi aankhe unki || hindi shayari

सेहमी हुई सी आंखें उनकी, जैसा कुछ कहना चाहती हैं..

बिना बोले भी जुबान उनकी, जैसी बहुत कुछ बताती है..

जब तक उनके चेहरे पर आई वो बात पढ़ने की कोशिश करता हूं..

ना जाने क्या हो जाता है उसे, नजरें फेर कर चली जाती है..

Kabhi na kabhi || hindi shayari love

कभी ना कभी तो उनकी आँखों में मेरा अक्स दिखा देगा..

जो उन्हें आज भी बेताहाशा चाहता है, वो शक्श दिखा देगा..

जब जमाने ने ठुकरा दिया उनको, तब अपनी नजरों में पनाह दी थी..

फिर से जब जमाना उन्हें ना-गवार होगा, तब दोबारा मेरी ओर उन्हें लक्ष दिखेगा..

Heart Fire || na soorat se || hindi shayari

ना हुस्न से, ना सूरत से, ना तेरी अदाओं से दिल बेचैन है…

तेरे जिस्म का घायल करने वाला हिस्सा, तो सिर्फ़ तेरे नैन हैं..

देखा जो तूने, लगा लहरों पे चलती, ठंडी हवाओं का झोंका है..

क्या समझ इस इशारे में, कुछ था, या मेरी नजरों का धोखा है..

अब ना दिन में चैन है, ना रातों को सुकून मिलता है..

क्या तुझे लगता है, के किसी रांझे से मेरा खून मिलता है..??

अब तू ही सुलझा ये गुत्थी, जो मेरे ज़हन में चल रही है..

क्या ये आग ठीक है, प्यार की, जो मेरे सीने में जल रही है..?

Successful landing of Chandrayan 3 || india

चांद को भी है गुरूर लौटकर उसका शान आया है

सज चुका है चांद के सिर पर ताज क्योकि उसकी खातिर पूरा हिंदुस्तान आया है

कैसे करे बया दिल की हालत को

हमे भी चांद पर बहुत प्यार आया है

Ishq ki daasta || safar wahi hai

सफर वही जहाँ तक तुम हो

नजर वही जहाँ तक तुम हो

वैसे तो हजारो फूल खिलते है गुलशन में

मगर खुशबू वही जहाँ तक तुम हो