Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

DUA KARO || 2lines shayari

Dua karo mai koi

Rasta nikla saku, 

Tumhe bhi dekh sakhu aur

Khud ko bhi sambhal saku.                                           ~H.P

गुनेहगार तो मेरा ही दिल है..

जब दिल में दबी उस चाहत को, उसकी यादों ने झिंझोड़ा है..
ब-ब मेरे आंसू बह निकले, जो दर्द हुआ क्या थोड़ा है..?
जिस सख्स की खातिर घर - समाज, हर चीज को हमने छोड़ा है..
कैसे बताऊ ऐ दुनिया वालों, उसी सख्स ने दिल मेरा तोड़ा है..
मैं भूल उसे नहीं सकता अब, दिल बीच में बन गया रोड़ा है..
गुनेहगार तो मेरा ही दिल है, इसने ही उसे मुझसे जोड़ा है..

Bahar Shor bahut hai || true lines shayari

Bahar Shor bahut hai || true lines shayari

इश्क़ की जमीं || ishq || hindi shayari

ना तेरे लबों से छुई

ना मेरे माथे को लगी

अब के सावन भी प्यासी

तेरे मेरे इश्क़ की जमीं🍂।।

Zindagi attitude status hindi || Attitude quotes

1. जो मेरे बारे में बुरा सोचते हैं, उन्हें मुझसे और बुरा कुछ नहीं हो सकता।

2. जिन्दगी में शानदारी सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो हार मानने के बाद भी उठते हैं।

3. हमारी अदा और गुस्ताखी तबाह कर सकती है, इसलिए हमें हमेशा संभालकर चलना चाहिए।

4. ताकत उसी की होती है जो हर हाल में खड़ा रहता है, जबकि कमजोरी वो है जो चाहे भले ही दिखाए।

5. जो लोग हमारे बारे में बकवास करते हैं, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शेर खुद बकवास नहीं सुनता।

6. ज़िंदगी की रफ़्तार में हम चाहे जैसे भी खड़े हों, हमारा निशान उन्हीं लोगों के दिलों पर छोड़ता है, जिन्होंने हमें रोकने की कोशिश की।

7. जब तक तुम खुद को निराश नहीं करोगे, कोई और तुम्हें हारा नहीं सकता।

8. हम जब चलते हैं तो लोग देखते हैं, हम जब रुकते हैं तो लोग सोचते हैं, और हम जब उठते हैं तो लोग याद करते हैं।

प्यार मेरा || sad but true || hindi shayari

जो तुम्हे नही दिखता प्यार मेरा
मतलब  झूठा  है  इज़हार  मेरा💔।।