Skip to content

Sad Hindi Shayari

Feeling broken hearted, sad for some reasons and want to express your thoughts through sad hindi shayari? This page will help you to find best sad, dard hindi shayaris and status, which you can share and read.

You can also submit your own sad hindi shayaris to our submit page.

Gamo se mulakaat hamari

गमों से मुलाकात हमारी है,

दिल से हारे हैं हम,

दिल के आइने में,

तस्वीर तुम्हारी हैं।

Mere charche || मेरे चर्चे

वो मेरे चर्चे गुफ्तगू के बहाने से सबसे करते हैं,
ये जान के भी हम इस बात से हर पल मरते हैं,

जिन अपनो को के लिए सीने में मोहब्बत थी,
उनके अब हम पास गुजरने से भी बहुत डरते हैं,

मुझे कैद करके कितना जीने दे सकोगे तुम भला,
देखो कितनी शिद्दत से हम मौत की दुआ पढ़ते हैं,

मेरी जान को गुनाहों से तौल कर क्या पा लोगे,
मेरे हर्फ़ के वजन से गुनाह अक्सर बदलते हैं ,

उर्दू का कोई शायर होता मैं लफ्ज़ संभाल लेता,
गोया अगर होते तो लफ्ज़ न गिरते, न इतना संभलते।

Khuda hi khafa hai

Pane ki usko mangi mannat har dafa hai ya to meri ibaadat me kami hai ya mera khuda hi khafa hai

पाने की उसको मांगी मन्नत हर दफा है या तो मेरी ईबादत में कमी है या मेरा खुदा ही खफा है

Dhokha diya usne || sad shayari

दिल की आवाज ना सुनी उसने मेरी,

खोया किसी और में था,

धोका दिया उसने हमें,

वो प्यार किसी ओर का था।

Meri takleef kisne jaani || मेरी तकलीफ़

मेरी तकलीफ़ किसने जानी,
वो अपने में मगरूर था,
दर्द ना दिखा उसे मेरा,
वो दूसरों में खोया था।

Tere ishq me pagal || hindi 2 lines sad

तेरे इश्क में हम पागल हो गये,

तेरे दीवाने हो गये,

तेरे सिवा कोई आये ना नज़र,

तेरे नजरों के शिकार हो गये।