Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

Dhokha diya usne || sad shayari

दिल की आवाज ना सुनी उसने मेरी,

खोया किसी और में था,

धोका दिया उसने हमें,

वो प्यार किसी ओर का था।

Tere ishq me pagal || hindi 2 lines sad

तेरे इश्क में हम पागल हो गये,

तेरे दीवाने हो गये,

तेरे सिवा कोई आये ना नज़र,

तेरे नजरों के शिकार हो गये।

Dil ke hazaaro tukdhe

दिल के मेरे हजारों टुकड़े हो गये,
छोड़ा उसने ऐसे मोड़ पर,
जहां कोई नहीं था,
सबने मुंह मोड़ा उस वक्त पर।

Agar zeher hai zindagi || 2lines shayari

अगर जहर है जिंदगी,

पीना तो पड़ता हैं,

ना जाने कितनी बार,

गिरकर संभलना पड़ता।

Manzil toh mil hi jayegi || motivation shayari

 मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

Rakh honsla || motivation shayari

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
      प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
      थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
      मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा