Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
एक मलाल तो है || hindi poetry
माना मुझे अब जरूरत नहीं तेरी , पर जिंदगी में एक मलाल तो है ।
कबूलनामा भी दे चुके महफिलों में पर , लोगों की निगाहों में कुछ सवाल तो है ।।
सपनों सा लगता एक ख्वाब तो है , मेरा हर अंदाज़ लाजवाब तो है ।
चाहता नहीं मेरी कलम से कोई बेइज्जत हो जाए , वरना मेरे पास भी कुछ लोगों का हिसाब तो है ।।
हाँ मोहब्बत भूल थी मेरी , आज बेबाकी से एक गुनाह कुबूल करता हूँ ।
कुछ काले किस्से हैं बीते हुए लम्हें , अब हर किस्से को मशहूर करता हूँ ।।
जिद्दी है मेरा दिल बड़ा , इसे आज मैं ज़रा मजबूर करता हूँ ।
बहुत हो चुकी मोहब्बत में नाफरमानी , सिर आँखों पर अपना गुरूर करता हूँ ।।
Title: एक मलाल तो है || hindi poetry
Life has TEACHES English Life Quotes
“English Life Quotes”
“Life has teaches one thing that we cannot always be special to anyone”
“Waiting is painful. forgetting is painful. but not knowing which to do is the worse kind of suffering”
Can i die just for a say ?
I just wanna see who will cry when i’m gone….



