Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Mein aur meri tanhaai || hindi shayari
करवट बदलकर सोने की कोशिश की, नींद फिर भी ना आई..
रात कमरे में बस हम दोनो थे, मैं और मेरी तनहाई..
उसे पसंद नहीं मुझसे दूर जाना, और मैने कभी वो पास ना बुलाई..
आखिर में बैठकर बातें की उससे, और जान पहचान बढ़ाई..
उसने कहा साथ उसे अच्छा लगता है मेरा, पर मुझे वो रास न आई..
समझाया उसे दूर होजा मुझसे, इतनी सी बात भी उसे समझ ना आई..
आखिर में अपनाना पड़ा उसे, वो तो मुझे छोड़ ना पाई..
जब अपनाकर उसे, आंखें बंद की मैने, तब जाकर कहीं मुझे नींद आई….
Title: Mein aur meri tanhaai || hindi shayari
Dil di manjil || Sad and love hindi shayari
Ishq sacha ho fir bhi milti nai manjile☹️
Per iska matlab yeh to nahi ki hum unko pyaar krna shod de ♥️♥️♥️
