Skip to content

Tera pyaar

Title: Tera pyaar

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Parwah na tenu peedhan di || Punjabi status || sad shayari

Na parwah tenu peedhan di
Tere gam ch pahunchiyan jo sikhra ne..!!
Na tenu bhora kadar sadi
Na tenu zara vi fikra ne..!!

ਨਾ ਪਰਵਾਹ ਤੈਨੂੰ ਪੀੜਾਂ ਦੀ
ਤੇਰੇ ਗ਼ਮ ‘ਚ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਜੋ ਸਿਖਰਾਂ ਨੇ..!!
ਨਾ ਤੈਨੂੰ ਭੋਰਾ ਕਦਰ ਸਾਡੀ
ਨਾ ਤੈਨੂੰ ਜ਼ਰਾ ਵੀ ਫ਼ਿਕਰਾਂ ਨੇ..!!

Title: Parwah na tenu peedhan di || Punjabi status || sad shayari


बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी || zindagi shayari

बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी….

यही तो गम है , जिसको संजोए रहता हूँ
जिनसे उम्मीद है , नाउम्मीद उन्हीं से रहता हूँ
कहनेको खुशियाँ हैं , दामन में बेशुमार मेरे
एक भी नहीं मिलती , जब दिल को टटोलता हूँ

कैसे साहिल तक , कश्ती को ले जाऊँ
टूट गया है सागर बीच , चप्पू मेरी नाव का
हवाएं संकेत देतीं हैं , आनेवाले तुफ़ा का
कहीं सपना अधूरा न रह जाए , किनारों का

बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी
लोग जाने यहाँ कैसे जीतें हैं
हमने तो जबभी सुकून ढ़ूंढ़ा
कशमकश के फ़साने मिलतें हैं

जरासी खुशी देकर , ज़िन्दगी लूट लेती है
अपने आकर्षण में फ़साके , गम खूब देती है
न रह पातें हैं , न निकल पातें हैं इससे
जाने कितनें जनमों का , ये हिसाब लेती है

कोई कुछ भी कहे , सभी इसी के मारें हैं
मरतें हैं कई बार , जीतें सांसों के सहारे हैं
इक दिन चुपके से चलेजातें हैं
क्या पाया क्या खोया , शुन्य में ये भी न जान पातें हैं

Title: बड़ी मुश्किल है ये ज़िन्दगी || zindagi shayari