
Dil kolo hun harde jande haan..!!
Cheti Gal naal la le sanu sajjna ve
Tere ishq ch marde jande haan..!!
Ho raha hu mai kis tarah barbaad
Ki dekhne wale aankh malte hai💔
हो रहा हूँ मै किस तरह बर्बाद
कि देखने वाले आंख मलते हैं💔
ये एक बात समझने में रात हो गई है
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है
मैं अब के साल परिंदों का दिन मनाऊँगा
मिरी क़रीब के जंगल से बात हो गई है
बिछड़ के तुझ से न ख़ुश रह सकूँगा सोचा था
तिरी जुदाई ही वज्ह-ए-नशात हो गई है
बदन में एक तरफ़ दिन तुलूअ’ मैं ने किया
बदन के दूसरे हिस्से में रात हो गई है
मैं जंगलों की तरफ़ चल पड़ा हूँ छोड़ के घर
ये क्या कि घर की उदासी भी साथ हो गई है
रहेगा याद मदीने से वापसी का सफ़र
मैं नज़्म लिखने लगा था कि ना’त हो गई है