Skip to content

Tere liye || Hindi shayari

अपने जुल्फों के बादल से कभी दूर ना करना मुझे 
जान मेरे पास जीने की वजह पहले ही बोहोत कम है।
अपनी बाहों की गर्माहट में मुझे हमेशा छुपा के रखना,जमाने को जवाब दे सकू इसके लिए वक्त भी कम है।
याद है मेरे हाथ के कट जाने पर तुमने कैसे मुझे अपनी ओर खींचा था ,अपनी प्यार भरी आंसू से मेरे लहू को रोका था।
तुमने बोला था न की महादेव से जो मांगो वो मिल जायेगा,साथ चलना चाहो तो रास्ता मिल जायेगा,मैने तेरी खुशियां मांगी थी,जब मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे तब मैने तेरा दुपट्टा थाम लिया था, उन फेरो के बहाने तुम्हे अपना मान लिया था।
हा माना की मैं लिखता हु कभी तेरी याद में कभी तेरी फरयाद में,पर सच तो ये है की तुझे खोने से बोहोत डरता हूं।
मैं मुंह मोड़ लेता हु जो ये कहते है की मोहोब्बत दर्द देती है,कसम से तेरी पायल की खनक के लिए ये दर्द भी झेल लेता हूं।
और क्या हुआ जो मुस्किले है हम दोनो को एक होने में 
तू इसी बात से डरती है न की रूखसती के वक्त कैसे संभलूंगा,तू चिंता न कर जन्नत में पहुंच कर तेरे लिया दुआ जरूर करूंगा।

Title: Tere liye || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Saanu padhna tere vas di gal nahi || Sad punjabi shayari

Saanu padhna tere vas di gal nahi
kyuki asi chehre te khushi
te raaz dil vich rakhde haan

ਸਾਨੂੰ ਪੜਨਾ ਤੇਰੇ ਵੱਸ ਦੀ ਗੱਲ ਨਹੀ
ਕਿਉਂਕਿ ਅਸੀ ਚੇਹਰੇ ਤੇ ਖੁਸ਼ੀ
ਤੇ ਰਾਜ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦੇ ਹਾ ।।

Title: Saanu padhna tere vas di gal nahi || Sad punjabi shayari


ITS BETTER TO BE LONELY | ONE LINE ENGLISH STATUS

Its better to be lonely then to be played by wrong people.

Title: ITS BETTER TO BE LONELY | ONE LINE ENGLISH STATUS