Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Roohan vali mohobbat || sad but true shayari || shayari video
Title: Roohan vali mohobbat || sad but true shayari || shayari video
Me mukammal hoke bhi adhoora || dard shayari
मैं मुकम्मल होके भी अधूरा ही रहा हु ,
तमाम आजमइशों के बाद भी अकेला ही रहा हु ।
मैं हर बार करता रहा जिसकी हसी की दुआ
बदले मे इसके हर बार रोता रहा हूँ ।
हर बार बेवजह रूठता है कोई मुझसे
लाख कोशिशों के बाद भी खुद को खोटा रहा हूँ ।
मेरी कोशीशे मिटा रही है तमाम जख्मो को मेरे ,
दूसरी तरफ जज़बातो की आड़ मे एनहे खुरेद रहा हूँ ।