तेरे नाल महोब्बत हैं हमें,
तेरे संग रहना हैं हमें,
जब तू हो सामने ये दिल धड़कता है,
जब हो तू दूर तड़पाता है हमें
तेरे नाल महोब्बत हैं हमें,
तेरे संग रहना हैं हमें,
जब तू हो सामने ये दिल धड़कता है,
जब हो तू दूर तड़पाता है हमें
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा
दिल भटक रहा है उसकी तैलाश मे , क्या वो मिला जाएगा
न सोचा था कभी साथ रहने की कसमे खा के
वो यू अकेला ही चला जाएगा
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?
न सोचा ज़िंदगी को रंगीन कर , अचानक यू बेरंग कर जाएगा
खवाब दिये थे जो उसने वो अधूरे ही छड़ जाएगा
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?
….