Skip to content

Tere vich yaar hassda || true love shayari || Punjabi status

Rakh hasseyan nu apne barkrar
Ke tere vich yaar hassda..!!
Dil Tod Na kise da kade bhull ke
Ke dila vich rabb vassda..!!

ਰੱਖ ਹਾਸਿਆਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਬਰਕਰਾਰ
ਕਿ ਤੇਰੇ ਵਿੱਚ ਯਾਰ ਹੱਸਦਾ..!!
ਦਿਲ ਤੋੜ ਨਾ ਕਿਸੇ ਦਾ ਕਦੇ ਭੁੱਲ ਕੇ
ਕਿ ਦਿਲਾਂ ਵਿੱਚ ਰੱਬ ਵੱਸਦਾ..!!

Title: Tere vich yaar hassda || true love shayari || Punjabi status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kitaab film safar || प्यार पर हिंदी कविता

किताब, फ़िल्म, सफ़र इश्क़, शायरी, औरत
कहाँ कहाँ न गया ख़ुद को ढूँढता हुआ
अफ़्लाक से आता है नालों का जवाब आख़िर
करते हैं ख़िताब आख़िर उठते हैं हिजाब आख़िर

Title: Kitaab film safar || प्यार पर हिंदी कविता


Best Short Poem on Life in Hindi || hindi poetry on zindagi

दो पल क़ी जिन्दगी हैं,
आज़ बचपन, क़ल ज़वानी,
परसो बुढापा, फ़िर खत्म कहानी हैं।
चलों हस क़र जिये, चलो ख़ुलकर जिये,
फ़िर ना आनें वाली यह रात सुहानीं,
फ़िर ना आनें वाला यह दिन सुहानां।
क़ल जो बींत गया सों बींत गया,
क्यो क़रते हो आनें वाले कल की चिन्ता,
आज़ और अभी जिओं, दूसरा पल हों ना हों।
आओं जिन्दगी को गातें चले,
कुछ बाते मन क़ी करतें चले,
रूठों को मनातें चले।
आओं जीवन की क़हानी प्यार से लिख़ते चले,
क़ुछ बोल मीठें बोलतें चले,
कुछ रिश्तें नये बनातें चले।
क्या लाये थें क्या ले जाएगे,
आओं कुछ लुटातें चले,
आओं सब के साथ चलतें चले,
जिन्दगी का सफ़र यू ही काटतें चले।

Title: Best Short Poem on Life in Hindi || hindi poetry on zindagi