तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।
Enjoy Every Movement of life!
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।
कुछ नए अहसास लिए फिरता है,
ये दिल मेरा अजीब से जज्बात के लिए फिरता है,
समझ में नहीं आ रहा चल क्या रहा है,.
कुछ तो अजीब से सवाल के लिए फिर रहा है🥀
Laambhu saadhe seene de vich, bal bal uthde haawan naal eh nirali agh na bhujhdi, yaaro thandiyaan shawan naal