Skip to content

Tu-jism-mein-rooh-love-status

Title: Tu-jism-mein-rooh-love-status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


खामोशी✍️ || khamoshi Hindi shayari

मुझे भी तीर की तरह बहुत कुछ चुभता हैं 🥺
बस एक तस्वीर की तरह खामोश रहती हुं😶

खामोशियां मेरी मुझसे बातें करती है
हर दर्द खामोशियों का समझती रहती हूं

खामोशी की तह में छुपा कर उलझनें
मुश्किलें अपनी ऐसे आसान कर लेती हूं

पहले उलझती थी बात- बात पर
अब ख़ामोशी से हार मान लेती हूं😊

Title: खामोशी✍️ || khamoshi Hindi shayari


Gum diya humne || Hindi sad shayari

दिया था हमने गम उनको
आज हम को वह गम मिला है…!!
पता चला उस दर्द का
जो उन्हों ने सहा है..!!

Diya tha humne gum unko
Aaj hum ko woh gum mila hai
Pta chla us dard ka
jo unho ne saha hai

Title: Gum diya humne || Hindi sad shayari