Skip to content

TU kyu use is kadar || hindi kavita

तू क्यूं उसे इस क़दर तांक रहा है,

हां वही फकीर, जो वहां नाच रहा है…

मुस्कुरा रहा है तू उसकी फटी कमीज़ देखकर,

देख, वो भी हंस रहा है तेरी तमीज़ देखकर…

सोच मत, के उसकी किस्मत तुझसे हारी है,

उसकी खाली जेब तेरे पैसों से ज्यादा भारी है…

वो तो हर घर दुआएं बांटता है,

जैसे हर दर खुदाए बांटता है…

मखमल का बिछौना तुझे रास नहीं आता,

देख, वो घास में सोने से बाज़ नहीं आता…

छुपाता है तू असलियत झूठी मुस्कान के पीछे,

कितना सुकून है उसकी हर मुस्कान के पीछे…

Title: TU kyu use is kadar || hindi kavita

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


dard ko dard likhte ho

रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो

अच्छे को अच्छा बुरे को,बुरा लिखते हो

तुम्हें तो आदत है,दर्द को दर्द लिखने की

मतलब हम से बिल्कुल,जुदा लिखते हो

खुदा को तो, कभी लिखा ही नहीं तुमने

पत्थर को बना के मूरत,खुदा लिखते हो

तुम तो दुश्मनी में भी, करते हो व्यापार

बनकर हक़िम,ज़हर की दवा लिखते हो

बो तो लिख देता है,बेवफ़ाई को मज़बूरी 

भैरव क्यूं बेवफ़ा को, बेवफ़ा लिखते हो

Title: dard ko dard likhte ho


BHORA NA CHUP KITA || 2 lines status sad

Tere pyar lai ik vaar tadepeyaa
baad bhora na chup kita e dil

ਤੇਰੇ ਪਿਆਰ ਲਈ ਇਕ ਵਾਰ ਤੜਫਿਆ
ਬਾਅਦ ਭੌਰਾ ਨਾ ਚੁੱਪ ਕੀਤਾ ਏ ਦਿਲ

Title: BHORA NA CHUP KITA || 2 lines status sad