Jo yaad hai tumhe woh suna tha tumne,
Agar padhte to hume samjh bhi na pate…🙌
जो याद है तुम्हे वो सुना था तुमने
अगर पढ़ते तो हमें समझ भी न पाते…🙌
Jo yaad hai tumhe woh suna tha tumne,
Agar padhte to hume samjh bhi na pate…🙌
जो याद है तुम्हे वो सुना था तुमने
अगर पढ़ते तो हमें समझ भी न पाते…🙌
Sajjna ve 😘ishq jeha tera😍
Dil❤️ jhalla kar gya mera🤦♀️..!!
ਸੱਜਣਾ ਵੇ😘 ਇਸ਼ਕ ਜਿਹਾ ਤੇਰਾ😍
ਦਿਲ ❤️ਝੱਲਾ ਕਰ ਗਿਆ ਮੇਰਾ🤦♀️..!!
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
वीराँ है मैकदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास है
तुम क्या गये के रूठ गये दिन बहार के
इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन
देखे हैं हमने हौसले परवर-दिगार के
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
भूले से मुस्कुरा तो दिये थे वो आज ‘फ़ैज़’
मत पूछ वलवले दिलए-ना-कर्दाकार के