Skip to content

Ujala zindagi mein || sad shayari || two line shayari

Manga tha thoda sa ujala zindagi mein,
Par chahne walon ne to aag hi laga di..

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

Title: Ujala zindagi mein || sad shayari || two line shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sajjna ve 😍 || true love shayari || Punjabi love status

Sajjna ve 😘ishq jeha tera😍
Dil❤️ jhalla kar gya mera🤦‍♀️..!!

ਸੱਜਣਾ ਵੇ😘 ਇਸ਼ਕ ਜਿਹਾ ਤੇਰਾ😍
ਦਿਲ ❤️ਝੱਲਾ ਕਰ ਗਿਆ ਮੇਰਾ🤦‍♀️..!!

Title: Sajjna ve 😍 || true love shayari || Punjabi love status


अब तो आन पड़ी है || akbar story

अकबर बादशाह को मजाक करने की आदत थी। एक दिन उन्होंने नगर के सेठों से कहा-

“आज से तुम लोगों को पहरेदारी करनी पड़ेगी।”

सुनकर सेठ घबरा गए और बीरबल के पास पहुँचकर अपनी फरियाद रखी।

बीरबल ने उन्हें हिम्मत बँधायी,

“तुम सब अपनी पगड़ियों को पैर में और पायजामों को सिर पर लपेटकर रात्रि के समय में नगर में चिल्ला-चिल्लाकर कहते फिरो, अब तो आन पड़ी है।”

उधर बादशाह भी भेष बदलकर नगर में गश्त लगाने निकले। सेठों का यह निराला स्वांग देखकर बादशाह पहले तो हँसे, फिर बोले-“यह सब क्या है ?”

सेठों के मुखिया ने कहा-

“जहाँपनाह, हम सेठ जन्म से गुड़ और तेल बेचने का काम सीखकर आए हैं, भला पहरेदीर क्या कर पाएँगे, अगर इतना ही जानते होते तो लोग हमें बनिया कहकर क्यों पुकारते?”

बादशाह अकबर बीरबल की चाल समझ गए और अपना हुक्म वापस ले लिया।

Title: अब तो आन पड़ी है || akbar story