Skip to content

Vo jo sakhas tha || hindi shayari on love

किसी को रफ्ता-रफ्ता चाहा था , अब किश्तों में मरते हैं ।
कैसे कहें अपना हाल-ए-दिल , क्या बताएँ कि हम मोहब्बत करते हैं ।।
ईश्क की सौदेबाजी में , नीलाम हो गई चाहते मेरी ।
नफा-नुकसान के फासलों में , उम्मीद की गुंजाइश ढूँढा करते हैं ।।
ख्वाबों के शहर में , चाहत का एक ख्याल आया ।
कई जवाबों के बाद , संगीन एक सवाल आया ।।
रूखसत किया जिसे , जिसकी पसंद से हमने ।
वो जो शख्स था , मेरी कई इबादतों के बाद आया ।।❤️🍂

Title: Vo jo sakhas tha || hindi shayari on love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Judaa || love Hindi shayari || TRUE LOVE

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,🥀
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है..💔

Title: Judaa || love Hindi shayari || TRUE LOVE


TERE DITE DUKH | LOVE SAD SHAYARI

Tere dite dukh laghde pyaare
kat laage sajhna bas ik yaad de sahare

ਤੇਰੇ ਦਿੱਤੇ ਦੁਖ ਲੱਗਦੇ ਪਿਆਰੇ
ਕੱਟ ਲਾਂ ਗੇ ਸੱਜਣਾ ਬੱਸ ਇਕ ਤੇਰੀ ਯਾਦ ਦੇ ਸਹਾਰੇ

Title: TERE DITE DUKH | LOVE SAD SHAYARI