Skip to content

When you become really close to someone || love quotes

English quotes || when you become really close to someone... You can hear their voice in your head when you read their texts
when you become really close to someone… You can hear their voice in your head when you read their texts



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


meri kismat ke || mohobat shayari

मेरी किस्मत के हीरों का तुम एक ताज 

बन जाओ

कल की बात छोडो तुम मेरा आज बन

जाओ

मैं तो रोज करता हूं, मोहब्बत डूब कर 

तुमसे 

अब मेरी इक बात मानो बस,  तुम मेरे 

हमराज़ बन जाओ

Title: meri kismat ke || mohobat shayari


पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry

अंकुर मिट्टी में सोया था सपने मै खोया था
नन्हा बीज हवा ने लाकर एक जगह बोया था।

तभी बीज ने ली अंगड़ाई देह जरा सी पाई
आंख खोलकर बाहर आया, दुनिया पड़ी दिखाई

खाद्य मिली पानी भी पाया ऐसे जीवन आया
ऊपर बड़ा इधर, धरती में नीचे उधर समाया।

तने डालिया पत्ते आए और फल मुस्कराए
नन्हा बीज वृक्ष बनकर धरती पर लहराए।

जीता मरता रोगी होता दुख आने पर सोता
वृक्ष सांस लेता बढ़ता है जगता है फिर सोता।

रोज शाम को चिड़िया आती सारी रात बिताती
बड़े सवेरे जाग वृक्ष, पर ची ची ची ची गाती।

छाया आती बड़ी सुआती सब टोली झूट जाती
तरह तरह के खेल वर्क्ष के नीचे बैठ रचती।

Title: पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry