पसंद था जो फूल फिर खिल जाए,
ये जरूरी तो नहीं...
उदासी दूर करने के लिए कोई साथ हो,
ये जरूरी तो नहीं...
जरूरी है कुछ ऐसा करो के,
हर रूह मुस्कुराती रहे...
हर किस्से को मंजिल मिल जाए,
ये जरूरी तो नहीं...
पसंद था जो फूल फिर खिल जाए,
ये जरूरी तो नहीं...
उदासी दूर करने के लिए कोई साथ हो,
ये जरूरी तो नहीं...
जरूरी है कुछ ऐसा करो के,
हर रूह मुस्कुराती रहे...
हर किस्से को मंजिल मिल जाए,
ये जरूरी तो नहीं...
“Friendship Forever Shines”
See you sometime, my dear old friend,
Our journey together now must end,
But fear not, for this is not goodbye,
Our paths will cross again, by and by.
Life takes us on unexpected trails,
With twists and turns, and winds and gales,
But in our hearts, a bond remains,
That nothing, not even time, can erase.
We’ll cherish the memories we’ve shared,
The laughter, tears, and moments bared,
And though we may now part our ways,
Our friendship forever stays.
So let us bid adieu with a smile,
For in our hearts, we’ll walk that extra mile,
And when we meet again, our souls will chime,
For true friendships never die, but only shine.
See you sometime, my dear old friend,
Till then, let our love and warmth extend,
For distance may keep us far apart,
But in our hearts, we’re always close at heart.
बिछड़ते वक्त,एक दर्द और दे गया
दिल में रहा,फिर दिल ही ले गया
अब खाली बादल है, ज़िंदगी मेरी
वो सर्दी गर्मी, सारे मौसम ले गया
यही सोच कर रोता हूं, अक्सर मैं
किस जगह अपने, कदम ले गया
छोटी-छोटी बात,सोचने वाला मैं
क्यूं बड़ा फैसला, एकदम ले गया
तोहफ़े भी लिए, और दिए बहुत
वो खुशी ले गया, मैं गम ले गया
और फिर होतीं रहीं, बारिशे वहां
मैं जहां से भी आंखें, नम ले गया