Skip to content

Zindagi me hosla kabhi mat || Best Life Quotes in Hindi

जिंदगी में हौसला कभी मत हारना मेरे दोस्त,

क्या पता हौसला भी तेरे हारने का ही इंतजार कर रहा हो !

Title: Zindagi me hosla kabhi mat || Best Life Quotes in Hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tere naal pyaar ehna c .. || Afsoss…

Tere naal pyaar ehna c ..
Ki saari duniya naal ladd janda..
Afsos apne saha aage haar gya 😔

Title: Tere naal pyaar ehna c .. || Afsoss…


Mere dost || hindi poetry on dost

मैं ना जानू दोस्त तेरे दूर हो जाने के बाद,
यह जिंदगी कैसे जंग बन गई है।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
यह गांव की गलियां कैसे सुनी हो गई है।

मैंने जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
वो खेल का मैदान अब सुना लगता है।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
कैसे फूल जैसी जिंदगी पत्थर बन गई है।

खुद को मनाने की कोशिश करता हूं बहुत,
लेकिन क्या करूं दिल है कि मानता ही नहीं।

मैं ना जानू दोस्त तेरी दूर हो जाने के बाद,
मेरे चेहरे की हंसी कहां गुम हो गई।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
बाजारों की रौनक भी फीकी लगती है।

तू कब आएगा मेरे भाई मेरे दोस्त,
तेरे को हर दिन गले लगाने का मन करता है।

Title: Mere dost || hindi poetry on dost