Skip to content

आ भर लूं तुझे आंखों के प्याले में || hindi shayari love

आ भर लूं तुझे आंखों के प्यालों में,
कहीं और जाने दूं तो कैसे...
कोशिशें तो करता हूं हरपल,
आंखो में नमी आने दूं तो कैसे...
वो दौर भी इश्क़ का आकर
गुज़र गया इक लम्हा हो जैसे...
सिमट जाऊंगा सुलगती चंद लकड़ियों में
पर तेरे कानों तक ये बात जाने दूं तो कैसे...

Title: आ भर लूं तुझे आंखों के प्याले में || hindi shayari love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती || hindi poetry || best lines

जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती
उन्हें ही अपने हुसन पे इतराते देखा है🥀

नहीं रही अब कीमत यहाँ लहज़े की
सोच समझ को ख़ाक में जाते देखा है🥀

नहीं है हिम्मत अब नए रिश्ते बनाने की
कई शख्सों को साथ छोड़ जाते देखा है🥀

पैरों के छाले भी थक गए दे दे कर दर्द ‘शरद’
हिम्मत देख मेरी उन्हें भी मुस्कुराते देखा है🥀

अच्छी निगाह की बात करते हैं जो लोग
उनकी नियत को हुसन देख डगमगाते देखा है🥀

मेरा अपना होने का दावा करते हैं जो
उन्हें ही मेरी कामयाबी पर खार खाते देखा है🥀

ओ मेरे दिलबर मेरे दिलकश मेरे दिलजू
तेरे साथ गुज़रा रास्ता जन्नत को जाते देखा है🥀

जब देखा था तेरी आंखों मै मैंने
खुदको सांस लेना तक भूल जाते देखा है🥀

कहते हैं प्यार ताकत है सबसे बड़ी इस दुनिया की
दौलत पे कई सच्चे प्यारों को लड़खड़ाते देखा है🥀

Title: जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती || hindi poetry || best lines


Kismat mehrbaan nahi || sad 2 lines

Jab kismat meherban nhi hoti na

Toh umeed do ki baarish mein nhi bhigna chaiye

Title: Kismat mehrbaan nahi || sad 2 lines