Dil par bhi sanitizer chhidhakte rahiye
yeh ishq badhi gambhir bimari hai
दिल❣️ पर भी सैनिटाइजर छिड़कते रहिए
यह इश्क बड़ी गंभीर बीमारी है।
Enjoy Every Movement of life!
Dil par bhi sanitizer chhidhakte rahiye
yeh ishq badhi gambhir bimari hai
दिल❣️ पर भी सैनिटाइजर छिड़कते रहिए
यह इश्क बड़ी गंभीर बीमारी है।
प्यार जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,
पर जिंदगी बस दर्द बढ़ाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश… कोई पढ़ ले,
ये हंसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा
दिल भटक रहा है उसकी तैलाश मे , क्या वो मिला जाएगा
न सोचा था कभी साथ रहने की कसमे खा के
वो यू अकेला ही चला जाएगा
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?
न सोचा ज़िंदगी को रंगीन कर , अचानक यू बेरंग कर जाएगा
खवाब दिये थे जो उसने वो अधूरे ही छड़ जाएगा
जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?
….