Skip to content

कैसे बताऊं तुम्हें ||love hindi shayari

कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…
हवाओं में फैली है जो खुशबू, उसकी सादगी तुम हो…
मेरी रूह को जो ठंडक दे, वो ताज़गी तुम हो…
सज़दा करू मैं किसका, मेरी दुआओं में तुम,
मेरी वफाओं में तुम, बरसती घटाओं में तुम,
बस तुम ही तुम… तुम हो मेरे आज में मेरे कल में भी तुम,
मेरे हर वक्त में तुम, बस तुम ही तुम…
कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…
ये धड़कने तुम्हारी है,
मेरे दिल की कीमत समझ लेना,
बिछ जाऊं तुम्हारे क़दमों में,
इसे मेरी मन्नत समझ लेना,
तस्वीर मैं भी हूं तुम्हारी,
मुझे अपनी सीरत समझ लेना…
मेरे साए में भी अब दिखते हो तुम,
कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…

Title: कैसे बताऊं तुम्हें ||love hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Rajneeti ki duniya || hindi poetry || life

राजनीति की दुनिया में खेल बहुत है,

कोई जीता है, कोई हारा है।

सत्ता की भूख और वाद-विवाद,

मन में जलती चिंगारी है।

राजनेताओं की रंगीन छलावा,

जनता को वहमों में बँधाता है।

कुछ वादे खाली और कुछ झूले धूले,

आम आदमी को खोखला बनाता है।

वाद-विवाद के आगे सच्चाई छिपती,

लोकतंत्र की मूल्यों पर भारी है।

शोर और तामझाम में खो गई है,

सम्मान, सद्भाव और आदर्शि है।

नीतिबद्धता और समर्पण की कमी,

राजनीति को कर रही है मिट्टी।

सच्ची सेवा की बजाए प्रतिष्ठा,

हौसले को तोड़ रही है मिट्टी।

चाहे जितना बदले युगों का सफ़र,

राजनीति का रंग हर बार वही।

प्रशासनिक शक्ति की लालसा में,

जनता भूल जाती है खुद को वही।

Title: Rajneeti ki duniya || hindi poetry || life


MANZIL IK V NAHI || Sad status

Kinniyaan hi uljhanna ne
mere hathan diyaan lakeeran vich
safar inna te manzil ik v nahi
mere hathan diyaan lakiran vich

ਕਿੰਨੀਆਂ ਹੀ ਉਲਝਣਾਂ ਨੇ
ਮੇਰੇ ਹੱਥਾਂ ਦੀਆਂ ਲਕੀਰਾਂ ਵਿੱਚ
ਸਫਰ ਇੰਨਾ ਤੇ ਮੰਜ਼ਿਲ ਇਕ ਵੀ ਨਹੀਂ
ਮੇਰੇ ਹੱਥਾਂ ਦੀਆਂ ਲਕੀਰਾਂ ਵਿੱਚ

Title: MANZIL IK V NAHI || Sad status