Skip to content

दूर देश अंजाना || Hindi poetry || love shayari

हवा बहती हुई यूं मदधम सी, गा रही है एक तराना..
मेरे यार का लाई है संदेश, जिसपे नहीं है पता ठिकाना..
उस खत में लिखे हैं शब्द दो ही, अब कैसे जाए पहचाना..
आए तुम्हे जब याद मेरी, तुम प्यार से मुझे बुलाना..
मैं आउंगी ये वादा है, चाहे रोके सारा जमाना..
क्या भूल गई वादा वो अपना, इस गम में है दिल दीवाना..
क्या मै करूँ, चाहता है दिल, करीब उसके अब चले जाना..
मैं रोक नहीं सकता अब उसको, मुश्किल है सब्र कराना..
मैने हवा से की फरियाद के वापस मुझे अपने साथ ले जाना..
मैं आऊं कहां, मेरे यार का पता पुछ के मुझे बताना..
उसकी झलक को हूं मैं तरस गया, बस एक बार दिखला ना..
टालने में वो माहिर है, पर तू करना ना कोई बहाना..
क्यूं नहीं मिलता वो मुझसे, उसे मिलके है पता लगाना..
मुझे जानना है, वो है कहां, उसे क्यूं नहीं है यहां आना..
उसे कहदे मैं न भूलूंगा, चाहे भूले सारा जमाना..
गर वो नहीं आ सकती तो उसे पड़ेगा मुझे बुलाना..
हवा भी हो गई परेशान, वो चाहे मुझे समझाना..
जहां यार मेरा, मैं जा नहीं सकता, है दूर देश अंजाना….

Title: दूर देश अंजाना || Hindi poetry || love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


KOI SUKH

Nain ronde rehnde mile na ehna nu koi sukh kinaa hi chir ho gya ve vekheyaa tera mukh

Nain ronde rehnde
mile na ehna nu koi sukh
kinaa hi chir ho gya
ve vekheyaa tera mukh



Rabb da sath😊 || two line punjabi shayari || ghaint status

Rabb ne otthe hath  fadeya 
jithe Sabne hath shadd ditte si ♥️😊

ਰੱਬ ਨੇ ਉੱਥੇ ਹੱਥ ਫੜਿਆ
ਜਿੱਥੇ ਸਭ ਨੇ ਹੱਥ ਛੱਡ ਦਿੱਤਾ ਸੀ ♥️😊

Title: Rabb da sath😊 || two line punjabi shayari || ghaint status