क्यू ये हालें दिल ब्या नहीं होता ,
होता भी है अगर तो ,
जहां होना होता है वहां नहीं होता,
Well done is better than well said
क्यू ये हालें दिल ब्या नहीं होता ,
होता भी है अगर तो ,
जहां होना होता है वहां नहीं होता,
इस ग़म के सवेरे में अजीब सा साया है,
दरवाज़े पर मेरे इक फकीर आया है,
उसे भूख है, मुझे अंधेरों ने खाया है,
जो था सब उसे नज़र कैसे ना करता,
वो मेरे लिए मुट्ठी भर रौशनी लाया है…🍂
Dard e dil me bekharari achchi lagti hai
Dosti me intezari achchi lagti hai
Tum kaho na hum kahen ge hall e dil ko ab
Nazron ki ye raaz dari achchi lagti hai