Skip to content

दूर देश अंजाना || Hindi poetry || love shayari

हवा बहती हुई यूं मदधम सी, गा रही है एक तराना..
मेरे यार का लाई है संदेश, जिसपे नहीं है पता ठिकाना..
उस खत में लिखे हैं शब्द दो ही, अब कैसे जाए पहचाना..
आए तुम्हे जब याद मेरी, तुम प्यार से मुझे बुलाना..
मैं आउंगी ये वादा है, चाहे रोके सारा जमाना..
क्या भूल गई वादा वो अपना, इस गम में है दिल दीवाना..
क्या मै करूँ, चाहता है दिल, करीब उसके अब चले जाना..
मैं रोक नहीं सकता अब उसको, मुश्किल है सब्र कराना..
मैने हवा से की फरियाद के वापस मुझे अपने साथ ले जाना..
मैं आऊं कहां, मेरे यार का पता पुछ के मुझे बताना..
उसकी झलक को हूं मैं तरस गया, बस एक बार दिखला ना..
टालने में वो माहिर है, पर तू करना ना कोई बहाना..
क्यूं नहीं मिलता वो मुझसे, उसे मिलके है पता लगाना..
मुझे जानना है, वो है कहां, उसे क्यूं नहीं है यहां आना..
उसे कहदे मैं न भूलूंगा, चाहे भूले सारा जमाना..
गर वो नहीं आ सकती तो उसे पड़ेगा मुझे बुलाना..
हवा भी हो गई परेशान, वो चाहे मुझे समझाना..
जहां यार मेरा, मैं जा नहीं सकता, है दूर देश अंजाना….

Title: दूर देश अंजाना || Hindi poetry || love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Teri Yaad ਤੇਰੀ ਯਾਦ || yaad shayari

Ik tu aa sajna
Jihnu ki saadi yaad he ni ondi,
Te ik teri yaad aa marjaniye
Jo ik pal v mere ton door ni jaandi…

ਤੇਰਾ ਰੋਹਿਤ…✍🏻

Title: Teri Yaad ਤੇਰੀ ਯਾਦ || yaad shayari


ISHQ ROG

E kaisa rog hai ishq da ajhmaunda v bada te rulaunda v bada pata na lagge mainu isda, kinjh me byaan karaan fir v is rog nu main behad pyaar karan

E kaisa rog hai ishq da
ajhmaunda v bada te rulaunda v bada
pata na lagge mainu isda, kinjh me byaan karaan
fir v is rog nu main behad pyaar karan