Skip to content

नींद से नफरत हो जाए || true love shayari hindi

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,

कितना प्यार है तेरे लिए,

जो कर दूँ बयान तो,

तुझे नींद से नफरत हो जाए! ❤️❤️

Title: नींद से नफरत हो जाए || true love shayari hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ज़रूरत ki baat hai sab || dard 2 line status

सब ज़रूरत की बात है…

सब ज़रूरत की बात है…

वरना उसने भी साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं…

Title: ज़रूरत ki baat hai sab || dard 2 line status


हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..