Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Maa || hindi poetry || sad but true
मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
अभी तक मैने कोई फर्ज पूरा नहीं किया
अभी तक कोई उसका कोई कर्ज पूरा नहीं किया
मेरे पास अभी वक्त ही नही है
पर वो मुझसे सख्त भी नही है
वो मंजर कैसे देखूंगा
वो बदनसीबी का साल होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा
ऐ खुदा बस इतनी सी दुआ है मेरी
खुश रहे जब तक मां है मेरी
मैं उस जन्नत में खो जाना चाहता हूं
अपनी मां के आंचल में सो जाना चाहता हूं
ये दौलत नही मैं प्यार लेना चाहता हूं
उससे आशीष को उधार लेना चाहता हूं
मैं पैसे का क्या करूंगा ये माल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
ऐसे खामोश रहूंगा तो वक्त बीत जायेगा
वो बूढ़ी हो जायेगी बुढ़ापा जीत जायेगा
जब तक जिंदा है पूजा करना चाहता हूं
और कोई ना दूजा करना चाहता हूं
अभी भी वक्त है ले लो आशीष को
वरना जीवन भर तुमको मलाल होगा
मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा
Title: Maa || hindi poetry || sad but true
Dil khol k rakh apna ajh || shayari punjabi
ਦਿਲ ਖੋਲ ਕੇ ਰੱਖ ਦੇ ਅੱਜ ਆਪਣਾ
ਸੁਨਣ ਬੈਠਾ ਹੈ ਅੱਜ ਆਪ ਤੂ
ਕੁਛ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਸਾਂਜੀਆਂ ਕਰ ਅੱਜ
ਵੰਡੀਆਂ ਨੀ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਤੂ!
ਕੁਛ ਦਰਦ ਵੰਡਾ ਅਪਣੇ ਜਿਹੜੇ
ਰੱਖੇ ਹੈ ਇਨੀ ਦੇਰ ਤੋ ਸੰਬਾਲ ਤੂ
ਮੌਕਾ ਮਿਲਣਾ ਨੀ ਇਹ ਬਾਰ ਬਾਰ ਤੈਨੂੰ
ਕਹਿ ਦੇ ਜੋ ਚਉਣਾ ਕਹਿਣੇ ਇੰਨੇ ਸਾਲ ਤੋ