Skip to content

Tu mujhe meri || Khoobsurat love shayari hindi

TU MUJHE MERI || KHOOBSURAT LOVE SHAYARI HINDI
TU mujhe meri zaroorat lag rahi hai ..
khuda ki tu moorat lag rahi hai
arey oool bhi sharma jaye tujhe dekh kar
tu itni khoobsurat lag rahi hai



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tere bin || 2 lines Love Punjabi shayari

Tere begair sabh kuchh hunda aa par
guzaara nahi hunda




तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..