Skip to content

Lagta hai tu soc me meri || love hindi shayari

ना जाने क्यो सोचते है…हर वख्त तेरे बारे में!
लगता है सोहबत में तेरी मुझे ईश्क होने लगा है!
देखते हो जब मुझे शरमा कर आंखे झुक जाती है,
हर अदा पर तेरा पहरा सा महसूस होने लगा है

देखूं जब भी आइना अक्स तेरा मुझमे दिखने लगा है
खोई रहती हूं , वख्त बेवख्त तेरे ख्यालो में

ओर दिल भी ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगा है
लगता है तू सोच में मेरी हावी होने लगा है

Title: Lagta hai tu soc me meri || love hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sacha pyaar || oh hasi rawe

Mennu chahidi ni oo
Oo hassdi rve enna kaafi hai

Title: Sacha pyaar || oh hasi rawe


Baari baari sabh chale gaye || Hindi shayari

बारी – बारी सब चले गए,

पर तुम हाथ थामें रखना।

मेरी जो कुछ भी बची है वो,

उम्मीदों को संभाल कर रखना।

माना थोड़ी जिद्दी हूं मैं,

तुम मेरी जिद्द को पूरा करना।

बारी – बारी सब चले गए,

पर तुम हाथ थामें रखना।

Title: Baari baari sabh chale gaye || Hindi shayari