Skip to content

Chal diya tere saath || shayari dil se

चल दिया तेरे साथ, मेरा तख्त ओ ताज छूट गया,
वो रात के इंतजार में थे, सूरज फिर ऊग गया,
दर्द देते है रास्ते भी, दिल न लगाना उनसे,
रोज़ अपना दुख पीते पीते ये गला सूख गया,
सांसे भी नम है,
प्यास बुझालो क्यू आंखो में समंदर छुपा बैठे हो,
तुम भी धड़कनों का जनाजा कांधे पर लिए बैठे हो...

Title: Chal diya tere saath || shayari dil se

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Good bye

तेरी वफाओ को में हमेशा याद करूंगा।
हर पल दिया तूने मेरा साथ ये याद रखूंगा।।
तुझे मेरा होने ना दिया इसका मलाल नहीं मुझे।
फकत तू मेरी थी, हे ,और रहेगी,
बस यही याद रखूंगा ।।🐕❤️



दिल की बात || dosti bachaane me

मै ता उम्र इस गम के साथ रह गया

तुझे दिल की बात नही बताई

मै दोस्ती बचाने में रह गया

और तू आंखे नही पढ़ पाई

Title: दिल की बात || dosti bachaane me