Skip to content

Sadful || Sad Shayari

प्यार जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,

पर जिंदगी बस दर्द बढ़ाने के लिए है,

मेरे अंदर की उदासी काश… कोई पढ़ ले,

ये हंसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।

Title: Sadful || Sad Shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Me maut ke huzoom me | hindi dard shayari

मैं मौत के हुजूम में पल रहा हूँ 

छाव मे ही सही पर काँटों पर चल रहा हूँ 

बस से बाहर जा रहा है हालातों का दौर 

जीने की ख़्वाहिश लिए पल पल मर रहा हूँ ….

जिंदगी इतने  सितम ढाह रही है 

और मैं एक मूठी चीनी लिए समुंदर मे फिर रहा हूँ ।

Title: Me maut ke huzoom me | hindi dard shayari


anhaee milee hai || Dua tanhai hindi shayari

tere hote hue bhee tanhaee milee hai,
vafa karake bhee dekho buraee milee hai,
jitanee dua kee tumhe paane kee,
us se zayaada teree judaee milee hai…

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हे पाने की,
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है…

Title: anhaee milee hai || Dua tanhai hindi shayari