Skip to content

Middle class childern

  • Poetry
  • by
  • मै मिडिल क्लास फैमिली से हूं………….मैं घर में सबसे छोटा हूं सबकी छोटी हुए कपड़ो से लेकर किताबे भी बड़े भाई बहन की ही आती है मैं छोटा हूं ना सारी चीजे सेकंड हैंड की आदत है। हमारे घर में कमाने वाले सिर्फ थे तनख्वाह से पहले से उस तनख्वाह का हिसाब लग जाता है किसके हिस्से क्या आएगा ये भी पता होता है।

दिवाली पर पापा को बोनस मिलता था तनख्वाह थोड़ी ज्यादा आती थी सबको मालूम था दिवाली पर भी नए कपड़े लेने के लिए पैसे गिनकर मिलते थे कोई अगर बीमार हो जाए तो वो नए कपड़े भी कैंसल हो जाते थे। बचपन से ही एडजस्ट करने की आदत लग जाती है ये आदत अच्छी हो होती है पर कभी कभी बुरी भी होती है। धीरे धीरे बड़े हुए तो पता था मम्मी पापा को कुछ बनकर दिखाना है ये ख्वाब साथ लेकर चला पर बाहर निकले घर से तो ये पता चला कि जो मेरा ख्वाब है वही सबका भी ख्वाब था सबको अपनी जिंदगी में मेरी तरह ही कुछ करना था। जैसे तैसे एक नौकरी लगी वो भी मेरी पसंद की नही थी पर पापा का हाथ बंटाने के लिए भी तो कुछ करना था अपने दिल को समझकर वो नौकरी कर ली मुझे नौकरी लगी ये सुनकर मम्मी पापा दोनो खुश हो जाए पापा की आखों से तो आंसू ही आ गए आंखो से निकलते आंसू भी उस दिन मुझसे बात कर रहे थे मानो वो ये कह रहे थे की अब मेरे कंधो का थोड़ा बोझ कम हुआ मेरे साथ कोई कमाने वाला आ गया। उस दिन से मैंने वो नौकरी ज्वाइन कर ली और उसकी भी आदत सी पड़ गई।

Title: Middle class childern

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


TERYAAN YADAAN DE BOOTE || Dard Punjabi Status

aajh suk gye ne khoo aakhiyaan de
bald(bull) v russe,
tindaan hun chalan kinjh
ni teriyaan yaadan de boote suk jaange
ehna nu main sainju kinjh

ਅੱਜ ਸੁੱਕ ਗਏ ਨੇ ਖੂਹ ਅੱਖੀਆਂ ਦੇ
ਬਲਦ ਵੀ ਰੁਸੇ
ਟਿੰਢਾਂ ਹੁਣ ਚੱਲਣ ਕਿੰਝ
ਨੀ ਤੇਰੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਦੇ ਬੂਟੇ ਸੁੱਕ ਜਾਣਗੇ
ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਮੈਂ ਸੇਂਜ਼ੂ ਕਿੰਝ

Title: TERYAAN YADAAN DE BOOTE || Dard Punjabi Status


Yaad ji banke reh gai sajjna

ਯਾਦ ਜੀ ਬਣਕੇ ਰਹਿਗੀ ਸੱਜਣਾ
ਪਿਆਰ ਕਹਾਣੀ ਵੇ
ਰੂਹ ਤੋਂ ਪਵਿੱਤਰ ਪਿਆਰ ਮੇਰਾ
ਝੂਠਾ ਨਾ ਜਾਣੀ ਵੇ
ਰੱਤ ਪਿਆਰ ਦੀ ਅਜੇ ਮੈਂ
ਰੱਜ ਨਾ ਮਾਣੀ ਵੇ
ਮੈਂ ਤਾਂ ਸੋਚਿਆ ਤੂੰ ਭਾਈ ਰੂਪੇ ਵਾਲੇ
ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਸੱਚਾ ਕਰਦੀ
ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਗੁਰਲਾਲ ਨੂੰ
ਤੇਰੀ ਤਾਂ ਕਈ ਥਾਈ ਉਲਝੀ
ਪਈ ਏ ਤਾਣੀ ਵੇ

Title: Yaad ji banke reh gai sajjna