Skip to content

barbaadi de do kal

  • by

sad punjabi shayari || meri barbaadi de do kal ik kal jo kade auna nahi te dujha kal jo jehan chon kade jaana nai

Title: barbaadi de do kal

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zindagi ki uljhane || zindagi hindi shayari

जिंदगी में आये हो तो उलझना भी पड़ेगा।
रिस्तो की गांठे कभी खोल कर तो ।
तो कभी जोड़ कर उसको निभाना भी पड़ेगा।
मौत आने से पहले जिंदगी खुल कर जी लो।
नही तो अफसोस के साथ उलझने भी मिटाना होगा और खुद भी मिटना होगा!!💐

Title: Zindagi ki uljhane || zindagi hindi shayari


Khatam kar chika || hindi poetry sad

खत्म कर चुका खुद को अंदर से

बस  बाहर से जालना बाकी है

भीड़ लगी है मजार पर गैरो की ,

बस अपनों का आना बाकी है

जीते जी सबको हसाया बहोत है ,

बस जाते – जाते सबको रुलाया बाकी है ।

याद करके  उसे ,रोये  बहोत है

जाते जाते उसे रुलाना बाकी है

खवाब देखे थे साथ के उसके कुछ

जाते हुये उन्हे दफनाना बाकी है ।

यू ना रुखसत करो विरानियत से

अभी मेरी अर्थी को सजाना बाकी है ,

यू तो गुजरा हु बहोत बार अंधेरों से

बीएस आखिरी दफा दिल्ल को जलाना बाकी है ।

Title: Khatam kar chika || hindi poetry sad