Skip to content

Beech raah me || heartbroken shayari sad

इश्क किया था हमने भी
पर छोड़ कर चली गए हमे बीच राह में।
शायद हमसे गलती हो गई
सच्चा प्यार दे बैठे थे हम
यही हमारी भूल हो गई

Title: Beech raah me || heartbroken shayari sad

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं 

हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं

उस नक़ाव में हमको,दो चिराग़ दिखते हैं

तुझको अंदाज़ा भी नहीं होगा,के मेरे बगैर

तेरे पास बैठे लोग,कितने ख़राब दिखते हैं

Title: हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं 


Yaadon K Silsila || 2 lines sad shayari hindi

यादो का सिलसिला यूं चलता रहा रात भर।
आँखे मेरी बरसती रही, और तुम याद आते गए।।

Title: Yaadon K Silsila || 2 lines sad shayari hindi