Skip to content

Bhai hindi shayari || brother status || bhai hindi status

Kripa bani rhe mere “sai” ki 
Lambi umar ho mere “bhai” ki 🙏❣️

कृपा बनी रहे मेरे साईं की
लम्बी उम्र हो मेरे भाई की 🙏❣️

Title: Bhai hindi shayari || brother status || bhai hindi status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Bardasht nahi hoti na logo ki baatein || two line hindi shayari

Bardasht nahi hoti na ab logo ki batein
Sard itni hai ke rooh jamne lagi hai…💯

बर्दास्त नहीं होती ना अब लोगों की बातें,
सर्द इतनी है कि रूह जमने लगी है…💯

Title: Bardasht nahi hoti na logo ki baatein || two line hindi shayari


मेरी वाली alag hai jamane se || hindi shayari

उसके चेहरे में कई राज छुपे हैं, घबराती है बताने से..
कभी बेखौफ करे इजहार कभी, डरे जज्बात जताने से..
कभी आँखों से हटने नहीं देती, कभी फ़र्क नी पड़ता जाने से..
कभी मारने पर हंस पडती है, कभी रोये हाथ लगाने से..
कभी-कभी वो बाज नहीं आती, बेमतलब प्यार लुटाने से..
कभी लगे ना जाने कैसा प्यार है, भर देती दिल वो ताने से..
कभी-कभी वो घबरा जाती है, मुझे अपने पास बुलाने से..
कभी-कभी नहीं थकती वो अपनी, पलकों पे मुझे झूलाने से..
कभी दूर मुझसे है हो जाती, अचानक किसी के आने से..
कभी लड़ पड़ती मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे लिए वो भरे जमाने से..
कभी परेशान हो जाता उसके, बेमतलब के शर्माने से..
कभी मुश्किल में फंस जाता हूं, परदा भी उसे कराने से..
अब तो मुझे भी डर है उसके, अचानक ही मुस्कुराने से..
क्या सबकी जिंदगी में है कोई ऐसा, या मेरी ही अलग है जमाने से..

Title: मेरी वाली alag hai jamane se || hindi shayari