Money is only a tool. It will take you wherever you wish, but it will not replace you as the driver.
–Ayn Rand
Money is only a tool. It will take you wherever you wish, but it will not replace you as the driver.
–Ayn Rand
मुश्किल रहा होगा उन खतों✉️ का जवाब, तभी उसे देने से इंकार है..
जवाब तो मेरे लिए खास है, क्यूंकि खतों में प्यार❤️ का इजहार है..
क्या समझूँ उसकी चुप्पी को? ऐतराज है, या उसे भी जरा सा प्यार💙 है..
इस वक्त मेरा दिल कहीं और नहीं लगता, मुझे बस उसकी हां का इंतजार है..
खुशबू नहीं है मुझमें,
पर गुलशन महकाएं बहुत है...
मुझे आज़माया नहीं किसी ने,
मैनें अपनें आज़माएं बहुत हैं...
मैं रौनक पसंद हूं पर रौनक नहीं है मुझमें,
बुला रहे हो महफिल में वो झलक नहीं मुझमें...
इंतजाम मेरी खातिर बस इतना कर लेना
कड़वा हूं मैं,
कुछ कहूं तो मेरे होंठो पर ज़हर रख देना....