दिल की आवाज ना सुनी उसने मेरी,
खोया किसी और में था,
धोका दिया उसने हमें,
वो प्यार किसी ओर का था।
Enjoy Every Movement of life!
दिल की आवाज ना सुनी उसने मेरी,
खोया किसी और में था,
धोका दिया उसने हमें,
वो प्यार किसी ओर का था।
कोई भी जहर को मीठा नहीं बताता है।
कल अपने आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमे बूढ़ा नहीं बताता है।
ए अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखे खोल दी घर में उजाला हो गया।
किस तरह वो मेरे गुनाहो को धो देती है
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
बुलंदियों का बड़े से बड़ा नीसान छुआ
उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आयी
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
Those who have loved are those that have found God❤