Skip to content

Dil lagi || truth about life shayari

Har jagah dil lagaoge,
Toh hath mein dil ke tukde hi reh jayenge.
Har bar dil se sochoge,
Toh ankhon mein ansu hi reh jayenge.
Sun lenge log agar pathar dil bulayenge,
Sun lenge log agar pathar dil bulayenge.
Har sawal ke jawab mil jayenge,
Warna jawabon mein bhi sawal hi reh jayenge.

Title: Dil lagi || truth about life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं…💔 || mohabat

मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,

हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,

जिनकी वफा पर होता है भरोसा,

अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं…💔

Title: अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं…💔 || mohabat


Drunker || Hindi Poetry on LIFE

पिते भी हो पिलाते भी हो शराब हीं तो है
कोई अमृत तो नहीं जो पैसा लुटाते हो,,
ग़म तो भुल ही जाते थकान मिट जाने से
अच्छी नींद भी आती होगी भुलाने से,,
अच्छा करते हो तनावमुक्त होके सो जाते
या भटकते लड़खड़ाते कहीं चले जाते,,
तुम्हारे जैसे जितने भी होंगे ख़ुश बहुत होंगे
वाह क्या बात है मैं तो सिर्फ़ अमृत पिता,,
घंटो लाइन में लगते मेहनत करते तब जाके
कहीं नंबर आता ख़रीद के खुश हो जाते,,
मेहनत की कमाई का थोड़ा हिस्सा हीं तो है
बदले में अनगिनत खुशियाँ ख़ुश हो पाते,,
फ़ायदा तो हुआ अबतक नुकसान भी होता
नशे में चूर अपने रिश्ते नाते भुला जाते,,
कभी तो ऐसा होता अपनों को हीं बेच जाते
माँ,बाप,बहन,भाई,बीवी,बच्चो को रुलाते,,
या फ़िर खुशियों के जाने से ग़म को आने से
शराब को अमृत समझ पीते और पिलाते,,
पैसा ना होने से ऐसे लोगो के संपर्क में आते
जो भरस्टाचार अत्याचार से पैसा कमाते,,
नशा कर हत्या,लूट,अपहरण,चोरी,बलात्कार
जैसे अपराध को अंजाम या साथ दे जाते,,
अच्छा करते समाज में भरस्टाचार अत्याचार
करवाते ख़ुद भी करते पैसा कमाते लुटाते,,
आने वाले पीढ़ी के भविष्य को भी खत्म कर
मुस्कुराते अफ़सोस करते पीते और पिलाते,,
सरकार भी ना जाने कैसे बनवाते वोट दे जाते
ख़ुद भी अत्याचार करते और सबसे करवाते,,
..Priyanka Bhardwaj

Title: Drunker || Hindi Poetry on LIFE