Skip to content

Do lafaz pyar de || Two line Punjabi shayari || sad in love

Sad shayari|| sad but true || sad in love || Tu jana c eh ta teh c..
Do lafz pyar de bol janda ta gll vakhri c..!!
Tu jana c eh ta teh c..
Do lafz pyar de bol janda ta gll vakhri c..!!

Title: Do lafaz pyar de || Two line Punjabi shayari || sad in love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..


अधूरी दास्तां || true lines

चन्द पन्नों पे सिमट जाए वो किस्सा नहीं है हम, मुद्दतों बाद भी अधूरी है दास्तानें ज़िन्दगी अपनी…💯

Title: अधूरी दास्तां || true lines