Skip to content

Fir kyu tumahari baato me hamaara zikar || 2lines shayari

तुम कहते तो तुम्हए फिक्र है हमारी,

फिर क्यों तुम्हारी बातों मे हमारा जिक्र नहीं।

Title: Fir kyu tumahari baato me hamaara zikar || 2lines shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


DILAAN DI KHED

Even jaan di hond gwaa baithan dilaan di khed ch

Even jaan di hond gwaa baithan
dilaan di khed ch



वो मुसाफिर || hindi best shayari latest

जाते जाते एक उम्दा तालीम दे गया,
वो मुसाफिर,
खुदकी तलाश में घर से निकल गया,
वो मुसाफिर,
सोचा साथ जाऊं मैं भी,
पर जाऊंगा कहां,
जा चुका होगा मीलों दूर,
उसे पाऊंगा कहां,
इसी सोच में रात हुई,
नींद का झोंका आ गया,
सुबह आंखे खुली तो सोचा,
क्या वो मौका आज आ गया ?
के चला जाऊं सबसे इतना दूर के कुछ ना हो,
गहरी नींद में बेड़ियां मिले पर सचमुच ना हो,
सच हो तो बस आसमां में परिंदो सी उड़ान हो,
चाहूंगा हर सितमगर का बड़ा सा मकान हो,
वहां आवाज़ देकर झोली फैलाएगा वो मुसाफिर,
तुम्हे देख भीगी पलकें उठाएगा वो मुसाफिर,
मोहब्बत से एक रोटी खिलाकर देखना तुम,
शोहरत से दामन भर जाएगा वो मुसाफिर...

Title: वो मुसाफिर || hindi best shayari latest