Skip to content

God love ❤#devotional

कान्हा तेरी भक्ति में मीरा बन जाऊ

राम तेरी भक्ति में शबरी बन जाऊ

तूने जो ना चाहा ऐसा कर जाऊ

तेरी खातिर मैं खुदको वार जाऊ

अगर हो साथ तेरा तो ऐसा मकाम पाऊँ

तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ जाऊ 

तेरे आशीर्वाद से ही ये दुनिया संभली 

मेरी गिरते जिंदगी को तूने थामली

उसमे खुशियाँ तूने ही डाली

तेरे होने से ही हो सारे काज पूरे

बिना तेरे लगे मायूसी और ज़िंदगी अधूरी

Title: God love ❤#devotional

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Teri Marzi ke mutabik nazar aayein kaise || Hindi shayari



अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे
तेरी मर्जी के मुताबिक नज़र आयें कैसे

घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत बाद का है
पहले ये तय हो की इस घर को बचाएं कैसे

क़हक़हा आँख का बर्ताव बदल देता है
हंसने वाले तुझे आंसू नज़र आयें कैसे

कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा
एक कतरे को समंदर नज़र आयें कैसे

लाख तलवरे झुकी अती हो गरदन की तरफ 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएं कैसे



Love you || Love English Quotes || tRUe love quotes

”I love you as certain dark things are to be loved, in secret, between the shadow and the soul.”

Title: Love you || Love English Quotes || tRUe love quotes