Skip to content

God love ❤#devotional

कान्हा तेरी भक्ति में मीरा बन जाऊ

राम तेरी भक्ति में शबरी बन जाऊ

तूने जो ना चाहा ऐसा कर जाऊ

तेरी खातिर मैं खुदको वार जाऊ

अगर हो साथ तेरा तो ऐसा मकाम पाऊँ

तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ जाऊ 

तेरे आशीर्वाद से ही ये दुनिया संभली 

मेरी गिरते जिंदगी को तूने थामली

उसमे खुशियाँ तूने ही डाली

तेरे होने से ही हो सारे काज पूरे

बिना तेरे लगे मायूसी और ज़िंदगी अधूरी

Title: God love ❤#devotional

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zindagi attitude status hindi || Attitude quotes

1. जो मेरे बारे में बुरा सोचते हैं, उन्हें मुझसे और बुरा कुछ नहीं हो सकता।

2. जिन्दगी में शानदारी सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो हार मानने के बाद भी उठते हैं।

3. हमारी अदा और गुस्ताखी तबाह कर सकती है, इसलिए हमें हमेशा संभालकर चलना चाहिए।

4. ताकत उसी की होती है जो हर हाल में खड़ा रहता है, जबकि कमजोरी वो है जो चाहे भले ही दिखाए।

5. जो लोग हमारे बारे में बकवास करते हैं, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शेर खुद बकवास नहीं सुनता।

6. ज़िंदगी की रफ़्तार में हम चाहे जैसे भी खड़े हों, हमारा निशान उन्हीं लोगों के दिलों पर छोड़ता है, जिन्होंने हमें रोकने की कोशिश की।

7. जब तक तुम खुद को निराश नहीं करोगे, कोई और तुम्हें हारा नहीं सकता।

8. हम जब चलते हैं तो लोग देखते हैं, हम जब रुकते हैं तो लोग सोचते हैं, और हम जब उठते हैं तो लोग याद करते हैं।

Title: Zindagi attitude status hindi || Attitude quotes


Mere rom rom vich tu || love Punjabi shayari

Mere saahan de vich sajjna
Tere saahan di khusboo hai😍..!!
Tere bgair ki jiona
Mere rom rom vich tu hai♥..!!

ਮੇਰੇ ਸਾਹਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੱਜਣਾ
ਤੇਰੇ ਸਾਹਾਂ ਦੀ ਖੁਸ਼ਬੂ ਹੈ😍..!!
ਤੇਰੇ ਬਗੈਰ ਕੀ ਜਿਉਣਾ
ਮੇਰੇ ਰੋਮ ਰੋਮ ਵਿੱਚ ਤੂੰ ਹੈ♥..!!

Title: Mere rom rom vich tu || love Punjabi shayari