Skip to content

Har kadam par dhokhaa kha kar mera dil || hindi shayari dil se

हर कदम पर धोखा खा कर मेरा दिल, अब कहीं जाकर ठेहरा है..
कुछ जख्म तो उसे याद ही नहीं, और कुछ जख्मों का असर बहुत गहरा है..
मेरी बातें मेरे दिल तक पहुँचती नहीं आज-कल..
ना जाने मेरे और मेरे दिल के बीच, किस-की और किन बातों का पहरा है..

Title: Har kadam par dhokhaa kha kar mera dil || hindi shayari dil se

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Garoor khatam || maut shayari



Na jaane woh duniyaa kaisi hai

मनाता हूं तो मान जाती है, फितरत तो आज भी वैसी है..
जहां जाकर भी वो मुझे ना भूली, ना जाने वो दुनिया कैसी है..
ना कर सका अलग उसे खुदा भी मुझसे, मेरे प्यार की ताकत ऐसी है..
उसके बाद ना मिला मुझे कोई भी ऐसा, जिसे कह सकूँ के उसके जैसी है..

Title: Na jaane woh duniyaa kaisi hai