तुझसे रु-बरू होकर भी अपना, हाले-दिल तुझे बताया नहीं..
आँखों के आइने मैं तेरा चेहरा था, कभी तुझे जताया नहीं..
प्यार का चश्मा आखों पर था, जानके भी उसे हटाया नहीं..
कई नजरों में एक नजर मेरी भी थी, चाह कर भी तुझे पटाया नहीं..
तुझसे रु-बरू होकर भी अपना, हाले-दिल तुझे बताया नहीं..
आँखों के आइने मैं तेरा चेहरा था, कभी तुझे जताया नहीं..
प्यार का चश्मा आखों पर था, जानके भी उसे हटाया नहीं..
कई नजरों में एक नजर मेरी भी थी, चाह कर भी तुझे पटाया नहीं..
क़ाश ऐसा भी एक काम करदे ख़ुदा,
आपका ये दिन ख़ुशियों से भरदे ख़ुदा
आपके मुँह से जो निकले सच हो जाए,
आपकी दुआ में ऐसा असर दे ख़ुदा
मेरी ज़िन्दग़ी से ज़्यादा आप क़ीमती हैं,
दुआ करते हैं आपको भी लंबी उम्र दे ख़ुदा
तुम्हारे जश्न का ख़ज़ाना कभी ख़ाली न हो,
आपको ख़ुशियाँ भी इस क़दर दे ख़ुदा
हमारी सदियों से ये है फ़रयाद कि आपको,
अच्छी नौक़री, अच्छा पति ख़ूबसूरत घर दे ख़ुदा
Rabb Wang tenu yaad kar kar
Yaadan teriyan ch tar jana ik din..!!
Ishq tere ch ibadat kar kar
Pagl ho ke Mar jana ik din..!!
ਰੱਬ ਵਾਂਗ ਤੈਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰ ਕਰ
ਯਾਦਾਂ ਤੇਰੀਆਂ ‘ਚ ਤਰ ਜਾਣਾ ਇੱਕ ਦਿਨ..!!
ਇਸ਼ਕ ਤੇਰੇ ‘ਚ ਇਬਾਦਤ ਕਰ ਕਰ
ਪਾਗਲ ਹੋ ਕੇ ਮਰ ਜਾਣਾ ਇੱਕ ਦਿਨ..!!