Skip to content

kai nazro me ek nazar meri bhi thi

तुझसे रु-बरू होकर भी अपना, हाले-दिल तुझे बताया नहीं..
आँखों के आइने मैं तेरा चेहरा था, कभी तुझे जताया नहीं..
प्यार का चश्मा आखों पर था, जानके भी उसे हटाया नहीं..
कई नजरों में एक नजर मेरी भी थी, चाह कर भी तुझे पटाया नहीं..

Title: kai nazro me ek nazar meri bhi thi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Menu mohobbat karda rahi || love you shayari

Dil mera chl tu khoh lwi
Te apna metho harda rhi❤..!!
Hmesha mera ban k rhi
Te menu mohobbat karda rhi😘..!!

ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਚੱਲ ਤੂੰ ਖੋਹ ਲਵੀਂ
ਤੇ ਆਪਣਾ ਮੈਥੋਂ ਹਰਦਾ ਰਹੀਂ❤..!!
ਹਮੇਸ਼ਾ ਮੇਰਾ ਬਣ ਕੇ ਰਹੀਂ
ਤੇ ਮੈਨੂੰ ਮੋਹੁੱਬਤ ਕਰਦਾ ਰਹੀਂ😘..!!

Title: Menu mohobbat karda rahi || love you shayari


Maa || hindi poetry || sad but true

मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
अभी तक मैने कोई फर्ज पूरा नहीं किया
अभी तक कोई उसका कोई कर्ज पूरा नहीं किया
मेरे पास अभी वक्त ही नही है
पर वो मुझसे सख्त भी नही है
वो मंजर कैसे देखूंगा
वो बदनसीबी का साल होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा
ऐ खुदा बस इतनी सी दुआ है मेरी
खुश रहे जब तक मां है मेरी
मैं उस जन्नत में खो जाना चाहता हूं
अपनी मां के आंचल में सो जाना चाहता हूं
ये दौलत नही मैं प्यार लेना चाहता हूं
उससे आशीष को उधार लेना चाहता हूं
मैं पैसे का क्या करूंगा ये माल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
ऐसे खामोश रहूंगा तो वक्त बीत जायेगा
वो बूढ़ी हो जायेगी बुढ़ापा जीत जायेगा
जब तक जिंदा है पूजा करना चाहता हूं
और कोई ना दूजा करना चाहता हूं
अभी भी वक्त है ले लो आशीष को
वरना जीवन भर तुमको मलाल होगा
मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा

Title: Maa || hindi poetry || sad but true