Skip to content

Kush haseen raaston par

कुछ हसीन रास्तों पर,
जब हाथ पकड़ कर हम निकले थे,
तुम करीब होकर भी गुज़र गए,
मानों तड़पकर दम निकले थे,
अब क्या जिंदगी से गुज़ारिश करूं,
यादों में उसकी मय थोड़ी बाक़ी है,
कोई जहां शायद ऐसा भी होगा,
जहां वो वक्त अब भी बाक़ी है...
चल कर देखेंगे वहां एक रोज़ हम भी,
वो वही जिंदगी है, या साक़ी है,
देख ले साक़ी ज़रा फिर से मयखाने में,
सब ख़त्म हो गई या शराब थोड़ी बाक़ी है...

Title: Kush haseen raaston par

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


खुद से जंग

हर जंग ज़िंदगी की हमने खुद को मिटाकर लड़ी है,
हर बार हार को हँस कर गले लगाया है,
कभी परायों ने ज़ख़्म दिए, कभी अपनों ने रुलाया है,
क्या बताएँ आपको — हमने इस सफर में खुद को कितना खोया है।


Aaddatein si ho gayi || Hindi shayari love

Aaddatein si ho gayi hai Teri
Judaa kabhi Na hona tum
saanse yeh Tham jayengi meri
Door na Jana khabi tum

Title: Aaddatein si ho gayi || Hindi shayari love