Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

is zindagi ke safar me || Love Hindi shayari

बनकर अजनबी मिलों हो

इस ज़िंदगी के सफर में,

इन यादों को हम कभी मिटायेंगे नहीं,

अगर याद करना फितरत है तेरी,

तो ये वादा हैं मेरा,

हम भी आपको भुलायेंगे नहीं…

Meri mohobat || Hindi shayari

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,

तेरी आजमाइश के बाद,

सवरता जा रहा है ये इश्क,

तेरी हर फरमाइश के बाद..

Hamare bin tum adhoore rahoge || Hindi shayari

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे,

किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे,

हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा,

मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर

Tujhe kush bi na karna hai || Love Hindi shayari

तुझें कुछ भी न करना हैं,

मुझको दिवाना बनाने के लिए,

तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,

मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए….  

पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,

तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,

होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,

तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे..

Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari

तू चाँद हैं,

तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,

तेरी जिंदगी का,

सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

muskuraane ki wajah na || Love Hindi shayari

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,

वरना ज़िंदगी युही कट जाएगी,

कभी बेवजह मुस्कुराकर तो देखों,

आपकी साथ ये जिंदगी भी मुस्कुरायेंगी…