Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

Badha khudgarj ishq tha tumaahara

बड़ा खुदगर्ज इश्क था तुम्हारा 

खुद में ही सिमट कर रह गया

रोया मैं भी तेरे बाद बोहोत 

फिर चुप चाप कही बैठ गया

और दिल हल्का हुआ तेरे बारे में बोलकर 

जब एक दिन में यारो की महफिल में बैठ गया

Kitna pata hai ishq ka

तुम हमसे इश्क की बाते करते हो

तुम्हे कितना ही पता हैं ईश्क का

नशा जिस्म और बदसलूकी 

तुम्हे इतना ही पता हैं ईश्क का

Usse pyaar bahut hai || love shayari hindi

उससे प्यार बोहोत है ,

पर जताए कोन !

उसके लिए लिखता हु ,

पर सुनाए कोन !

उसके आशिको की लिस्ट में हैं हम भी ,

पर यार ये उसे बताए कोन !

Yaar me buraaiyaa nahi dekhte || hindi shayari

यार में बुराइयां नहीं देखते

प्यार में लड़ाईया नहीं देखते

आंखे चेहरा और बाल बस 

हम ओरे की तरह तुम्हे नहीं देखते

Kush yaadon ko yaad karna

कुछ यादो को याद करने को संभाला हैं

तेरे खतों को जलाने को संभाला है 

जहा हैं वही रह नजर न आ

हमने अपने दिल को बड़ी मुश्किल से संभाला है 

Kaali raate shikhar hanera

Kali raate shikhar hanera
khamoshi da pehra e
teri yaad mere hanjhu
ina da rishta gehra hai

काली राते शिखर हनेरा

खामोशी दा पहरा ऐ

तेरी याद मेरे हंजू

इना दा रिश्ता गहरा ऐ

Kehne ko tu pas nhi, pr fir bhi sath hai tu

Kehne ko tu pas nhi, pr fir bhi sath hai tu


मरहम घाव ढूंढ रहे हैं || marham ghaw doodh rahe hai || dard hindi shayari

मरहम घाव ढूंढ रहे हैं, पत्ते छांव ढूंढ रहे हैं,
मंजिलें थोड़ी दूर हैं, रास्ते पांव ढूंढ रहे हैं...
गुमराह करने वालों की भीड़ बहुत बड़ी है
वहां मत जाना वो चलने को बस दाव ढूंढ रहे हैं...
बेच देंगे वो सरकारें भी इक दिन
मिलने का सही भाव ढूंढ रहे हैं...
बेगुनाहों को बेजान करना आदत है इनकी
बस, मूंछों को देने के लिए झूठा ताव ढूंढ रहे
हैं...