Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

आसमां छूने की ख्वाहिश
किसकी नहीं होती,
बस फर्क इतना है,
हर किसी की पूरी नहीं होती,
पूरी होती है उनकी,
जो पसीने की बूंदे नही गिनते ,
अब दुआओं में मेहनत जितनी
बरकत कहां होती,
किसने कहा दुआओं से
सब हासिल हो जाता है,
ऐसा कुछ होता तो आज किसी की
हसरतें बाकी ना होती,
मसला हसरतों का है इसीलिए
मेहनत की तालीम सीखी है,
कुछ तो कमी है खुदा मेरे,
जो दुआएं आज थोड़ी फीकी है...

Wake up in the Morning || relaity quote

People have to learn that everybody is the same. If you wake up in the morning, even if you’re a movie star, you look like everybody else. The reality is that makeup is there to help. That’s what it’s for.

one of the Strongest || Motivational quote

Gratitude is one of the strongest and most transformative states of being. It shifts your perspective from lack to abundance and allows you to focus on the good in your life, which in turn pulls more goodness into your reality.

Reality is something || English life quote

Life is a series of natural and spontaneous changes. Don’t resist them – that only creates sorrow. Let reality be reality. Let things flow naturally forward in whatever way they like.

Jhapkiyaa le lekar thak || True love shayari

झपकियां ले लेकर थक चुकी है ज़िंदगी,
आंखों को नींद का सहारा चाहिए 
और सपनों को उसकी बाहों का....

Hindi safai shayari…..

सफाई वहां देना चाहिए
जहां उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो ,
अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो
उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिरना है

Rakh sako toh ek nishani hu me || Hindi shayari

रख सकों तो एक निशानी हूँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं
रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया
वो एक बूंद आँख का पानी हूँ मैं...
सबको प्यार देने की आदत है हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें
कितना भी गहरा जख़्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कुरानें की आदत है हमें..
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं..
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं
अगर रख सकों तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं...