Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English
Hindi 2 LinE shayari collection || thoughts || true lines
घर के अंदर क्या चल रहा है, ईश्वर को भी नहीं मालूम।
बाहर आकर जो शांति का वाणी सुनाया, हंसता-खेलता हुआ बात बताया, उसका अंदर काला जुर्म।
…
परिवार के अंदर बहुत छुपी हुई बातें रहती।
वह कांटे की तरह घायल करती है, लेकिन अपना भलाई के लिए सामने नहीं लाया जाती।
…
लड़कियाँ बहुत अच्छी या बहुत बुरी होती हैं, लड़के बीच में रहता हैं।
अगर अच्छी लड़की मिली तो, वह भगवान बन जाता, और अगर बुरी लड़की मिली तो, वह असुर बनता है।
…
सब लड़कियाँ पैसा का दासी नहीं हैं,
लेकिन सब लड़के रूप की दास हैं।
…
सब लड़के बुरा नहीं होता, सब लड़कियाँ अच्छी नहीं होती।
अच्छे बुरे मिलकर दुनिया- आग आविष्कार से शुरू सभ्यता और आग में ही आत्माहुति।
…
ऐसे लिखना होता है, वैसे नहीं लिखना।
आपका कलम लिखता है और मेरा भावनाएँ, हमेशा दिल की बातें सुनना।
…
जिनके पास भावनाएं नहीं है, वह एक गतिशील शब्दकोश होता है।
भाषा की कठिनाई से हिलती है धरती और वह सबको बहुत कुछ बताते रहते है।
…
जिनके पास भावनाएं है, वह खुद से बातें करते है।
वह दूसरे का ग़लतियाँ न देखकर, खुद को आविष्कार करते है।
…
यह कैसा कविता है, ऐसे लिखना।
एक एक शब्द मेरा स्वाधीन चेतना की फसल है, दिल की बात आपको कैसे पता।
…
ज़िंदगी में हार या जीत बड़ी बात नहीं।
समय के साथ साथ ज़िंदगी को उपभोग करो तो सही।
…
संसार एक सबसे बड़ा चिड़ियाघर है।
सब जानवरों मिलते हैं एक हृदय में, वह इंसान का, दिमाग तेज़ इसलिए।
…
इंसानों की घर पर बहुत सारे जानवरों रहते हैं, वे इंसानों का भिन्न रूप।
कब कौन जाग जाते, कब कौन सो जाते, कब कौन किसके साथ टकराने- छाया ने खा गए सूरज की धूप।
…
लोग बहुत कुछ कहेंगे, इसका मतलब आप ने पहुँचे ऊपर।
जो हमेशा अच्छे बातें सुनते है, सबसे नीचे उसके घर।
…
जब आप कुछ सुन रहे है, आप सही रास्ते पर है।
गलत रास्ते में कुछ सुनाई नहीं देता, क्योंकि जाना बहुत आसान है।
…
जब जाना ही था, तब आया क्यों, पास छोड़कर दूर ही रहते।
अलविदा कहना नहीं पड़ता और हम सब पल में शामिल होते।
…
इंसान कितना शैतान होता है, अपना सुख के लिए दूसरे का सुख छीन लेते।
गायक कितना महान होता है, गाना के लिए अपना जीवन दे देते।
…
अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है || Hindi shayari or ghazal
अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है
दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है
इशारा तो करो कभी मुझको अपनी निगाहों से
अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है
अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता
ख़ता कोई नजर आए छुपाना भी ज़रूरी है
अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब
पड़े क़दमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है
कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर
उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है
अगर रोता नजर आए कभी मस्जिद या मंदिर में
बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है
~ मुहम्मद आसिफ अली